गोवा में दुर्घटना
एक बेहद दुःखद घटना की खबर। खबर के अनुसार गत रविवार भारत में गोवा में लंबा सप्ताहांत मना रहे सूचना प्रौद्यौगिकी से जुडे कुछ नौजवानों के एक समूह के कई लोग समुद्र में डूब गये हैं। कुछ समाचारों के अनुसार इनमें से दो का शव बरामद हुआ और छः अन्य के शव लापता हैं। बताया गया है कि ये नवयुवक पुने बंगलौर और दिल्ली से गोवा छुट्टियां मनाने गये थे और टी सी एस, इन्फोसिस और एल एन टी में कार्यरत थे। दुर्भाग्य की बात यह कि गोवा में हमेशा मौजूद रहने वाले लाइफगार्ड अपनी कुछ मांगों के चलते अनिश्चितकालीन हडताल पर हैं और सैलानियों की भारी भीड को खुदा के हवाले कर दिया गया है। चेतावनी के लिये कोई सूचना पटल भी नही है, कुछ पुलिस वाले जरूर हैं। हमारे लिये इन्सान की जान की कितनी कीमत है, यह इसी से पता चलता है कि कई परिवारों के इस घटना में अपना एकमात्र चिराग खो दिया लेकिन यह समाचार कहीं भी सुर्खियों में न आ सका।
अगर आप या आपके कोई मित्र गोवा जाने वाले हैं तो सावधान रहिये। अधिक जानकारी के लिये आप पढें।
हिंदू का समाचार
मैंगलोरियन का समाचार
एन डी टी वी का समाचार
आइये दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करें और सोचें कि क्या किया जा सकता है भविष्य में ऐसी दुर्घटनायें टालने के लिये।
अगर आप या आपके कोई मित्र गोवा जाने वाले हैं तो सावधान रहिये। अधिक जानकारी के लिये आप पढें।
हिंदू का समाचार
मैंगलोरियन का समाचार
एन डी टी वी का समाचार
आइये दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करें और सोचें कि क्या किया जा सकता है भविष्य में ऐसी दुर्घटनायें टालने के लिये।